Tue. Dec 24th, 2024

योगी आद‍ित्‍यनाथ के दोबारा सीएम बनने के बाद गोरखपुर की सूरत बदलने की तैयारी की शुरू

सौ दिन में गोरखपुर में करीब दो हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होगा। गोरखपुर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के सामने डीएम ने इन योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में सौ दिन की कार्ययोजना तैयार कर ली है। बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री ने डीएम और पुलिस अधीक्षकों से सौ दिन की योजनाओं का प्रेजेंटेशन करने को कहा। इसके बाद पहले गोरखपुर और बाद में तीन जिलों के डीएम ने प्रेजेंटेशन दिया। डीएम के बाद पुलिस अधीक्षकों ने कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए प्रेजेंटेशन दिया।

यह दिए महत्वपूर्ण निर्देश

कार्य समय से पूरा न होने पर जवाबदेही तय हो, हर योजना के लिए एक नोडल अधिकारी नामित हो

बाढ़ से बचाव की तैयारी समय से पहले पूरी हो, महानगर में जलभराव नहीं होना चाहिए

मेरिट के आधार पर जनसमस्याओं का करें निस्तारण, न्याय पाने का अधिकार सभी को है

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाएं

जनसमस्याओं का रजिस्टर बनाएं और निस्तारण की स्थिति भी दर्ज करें

बच्‍चों का प्रवेश स्कूल में कराएं, यूनिफार्म दें और स्कूलों का सुंदरीकरण कराएं

थानों पर आने वालों के बैठने और पानी की व्यवस्था हो, थानों पर पड़े सामानों का नियमानुसार निस्तारण हो

उद्यमियों व व्यापारियों की समस्या के निराकरण के लिए मंडल व जिला स्तर पर समीक्षा बैठक हो

हर गांव में ग्राम सचिवालय स्थापित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाए।

यह रहे मौजूद

महापौर सीताराम जायसवाल, राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, सांसद कमलेश पासवान, विधायक प्रदीप शुक्ल, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, फतेह बहादुर, महेंद्र पाल सिंह, विपिन सिंह, डा. विमलेश पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरन आनन्द, नगर आयुक्त अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

दो परिवार को दी आर्थिक सहायता

झरना टोला वार्ड के भोला की पिछले साल दो अप्रैल को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने भोला की पत्नी उर्मिला को मंडलायुक्त सभागार में दो लाख रुपये का चेक दिया। इसी वार्ड के पंकज की पिछले साल 23 नवंबर को कैंपियरगंज में काम करने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने पंकज की मां कमलावती को दो लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान झरना टोला वार्ड की पार्षद के प्रतिनिधि रमेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

नगर निगम और ग्राम पंचायतों में 75-75 तालाब बनवाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों व नगर निगम में 75-75 तालाबों का निर्माण कराएं और अमृत महोत्सव के तहत इन तालाबों को अमृत सरोवर का नाम दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *