Mon. Dec 23rd, 2024

योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने देर रात फेरबदल करते हुए16 आईएएस अध‍िकार‍ियों के व‍िभाग बदले

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने बुधवार देर रात को 16 आईएएस अध‍िकार‍ियों के व‍िभागों में पर‍िवर्तन क‍िया है। संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकाल सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, बीजा पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग में तैनाती दी गई है।

हिमांशु कुमार को प्रमुख सचिव ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग में तैनाती दी गई है। पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तैनाती मिली है। डाक्टर हरिओम को प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक जनजाति विकास में नवीन तैनाती मिली है। मोनिका एस गर्ग को अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग भेजा गया है।

jagran

अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में नवीन तैनाती मिली है। महेश कुमार गुप्ता को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग भेजा गया है। कल्पना अवस्थी को राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।

नवनीत कुमार सहगल को खेलकूद विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। अरविंद कुमार को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा एवं उपशा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं एवं उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार बनाया गया है।

मनोज कुमार सिंह को कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन अपर मुख्य सचिव पंचायती राज तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में नवीन तैनाती मिली है। सुधीर महादेव बोबडे को प्रमुख सचिव शिक्षा बनाया गया है। दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग भी दिया गया है। आराधना शुक्ला को आयुष विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *