Fri. Jan 10th, 2025

यमुनोत्री विधायक ने मुख्यमंत्री धामी से किया अनुरोध, विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करने का अनुरोध किया

देहरादून। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करने का अनुरोध किया है।

यमुनोत्री विधायक ने मुख्यमंत्री धामी से किया अनुरोध

यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने मुख्यमंत्री धामी से अनुरोध किया है कि उत्तराखंड की आमजन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र को गैरसैण तथा शीतकालीन विधानसभा सत्र देहरादून में संपन्न कराया जाए। गत दिवस खानपुर विधायक उमेश कुमार तथा लक्सर विधायक मो शहजाद ने भी पत्रों  के माध्यम से विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करवाने का अनुरोध किया।

16 दिसंबर से पहले होना है विधानसभा का सत्र

विधानसभा का आगामी सत्र 16 दिसंबर से पहले होना है। सत्र की तिथि और स्थल तय करने के मद्देनजर राय जानने के उद्देश्य से हाल में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। तब विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि बैठक में जो राय निकलकर आई, उससे मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। साथ ही स्पष्ट किया कि सत्र कब और कहां होगा, यह निर्णय लेना सरकार का काम है। सत्र गैरसैंण में हो अथवा देहरादून में, विधानसभा सचिवालय की सभी तैयारियां पूरी हैं।

कल दो विधायकों ने मुख्यमंत्री को भेजे थे पत्र

अब सत्र को देहरादून में ही आयोजित करने को लेकर दो विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजे हैं। विधायक उमेश कुमार ने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य की जनभावनाओं के दृष्टिगत विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैंण और शीतकालीन सत्र देहरादून में आहूत किया जाना चाहिए। विधायक शहजाद ने अपने पत्र में कहा कि गैरसैंण में हिमपात, ओलावृष्टि व वर्षा को देखते हुए शीतकालीन सत्र देहरादून में ही कराया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *