Mon. Dec 23rd, 2024

विवेक अग्निहोत्री ने कपिल को चतुर और टीआरपी बटोरने वाला बताया

विवेक अग्निहोत्री और कपिल की कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही। विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ‘द कपिल शर्मा शो’ में प्रमोशन को लेकर ट्वीट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल के शो को बॉयकॉट करने की बात की थी। विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट के कुछ समय बाद ही कपिल ने अपनी बात ट्विटर पर कहते हुए विवेक अग्निहोत्री के आरोपों को वन साइडेड स्टोरी कहा था। जिस पर अब विवेक अग्निहोत्री ने दैनिक जागरण से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कपिल को चतुर और टीआरपी बटोरने वाला बताया।

कपिल शर्मा ने शो में बुलाने से किया था मना

विवेक अग्निहोत्री ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत में ये क्लियर किया कि कपिल शर्मा ने उनके शो में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्टारकास्ट को बुलाने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास ऑफिशियल स्टेटमेंट है जो उन्होंने मीडिया को दिया है कि हम विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी को नहीं बुला सकते हैं। क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती दूसरे चैनल पर शो कर रहे हैं। इसलिए उनका आना मुमकिन नहीं था। इसलिए हम ही अभी हैं जो फिल्म के लिए कुछ कर सकते हैं और हमारे को तो उन्होंने डायरेक्ट मना कर दिया। जब ये पूरी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई तभी एक-आध दिन पहले पल्लवी को बोला है अगर आप चाहे तो हम 15-16 अप्रैल को कर सकते हैं। फिल्म अभी रिलीज हो रही, बाद में क्या फायदा। और इन सबसे बचने के लिए कपिल शर्मा ने एक स्टेटमेंट भेज दिया और कल बोल दिया ये वन साइडेड स्टोरी है’।

जवानों की बात कर बटोरते हैं टीआरपी

विवेक अग्निहोत्री ने आगे बात करते हुए कपिल शर्मा को चतुर और टीआरपी बटोरने वाला बताया। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक ने कहा, ‘स्टारकास्ट की बात भी छोड़ दीजिए। ये लोग इतनी कश्मीर और जवानों की बात करते रहते हैं कपिल वगैरह। उस पर ये खूब टीआरपी बटोरते हैं। अब कश्मीर आ रही है, जो सब चाह रहे हैं। तो आप कुछ नहीं कर सकते। लोग एक टेस्ट मैच जीतकर आ जाते हैं उन्हें बुला लेते हैं ये प्लेयर्स को, फिल्म जो कश्मीर के बारे में है और नेशनलिज्म जिसके बारे में बात करता है कपिल, फोटो खिंचवाने मोदी के पास पहुंच जाता है, तब इसको नहीं शर्म आती है ये बोलते हुए। बहुत चतुर है वह। आपने कही भी किसी भी रिएलिटी शो में देखा है हमारी फिल्म का प्रमोशन। सिर्फ मराठी चैनल में बुलाया जहां अनुपम खेर और पल्लवी जोशी गए थे। लेकिन हिंदी में कही भी प्रमोशन नहीं है। कोई नामोनिशान नहीं है। ऐसे-ऐसे फालतू लोगों को बुलाते हैं’।

इस बात को लेकर बॉलीवुड वालों के लिए खड़ी हो जाएगी समस्या

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को फैंस से तो प्यार मिल रहा है। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब तक किसी कलाकार ने उनकी फिल्म को लेकर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। निर्देशक से जब यह पूछा गया कि बॉलीवुड का कितना साथ है तो उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जीरो, आप देख लीजिये अगर कोई बॉलीवुड वाला लिखता है और बात करता हो तो। अगर ये फिल्म थोड़ी चल जाती है तो बॉलीवुड वालों पर थोड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। क्योंकि उनके ऊपर निर्भर हुए बिना और उनके आगे झुके बिना फिल्म अगर चल सकती है तो उनके लिए इस्टेब्लिशमेंट टूट जाएगा’।

लीगल केस सॉल्व करने में लगे हैं विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री से जब उनके फिल्म प्रमोशन के बारे में और लोगों के रिस्पॉन्स के बारे में हमने पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘ मैं तो अभी फाइट में लगा हूं, लीगल केस सॉल्व करने में लगा हुआ हूं, कुछ समझ नहीं आ रहा’। जब उनसे ये पूछा कि किस तरह के लीगल केस हैं। तो जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘वो लोग करते हैं जब फिल्में थोड़ी भी पॉलिटिकल हो थोड़ी तो इंडिया में’। हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने ये भी साफ किया कि वह अपनी फिल्म को आगे नहीं बढ़ाएंगे और उनकी फिल्म आज यानी 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितो की त्रासदी पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *