Fri. Jan 10th, 2025

यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी किया गया

नई दिल्ली, देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों अभी भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली सहित कुछ राज्यों में बारिश को मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24-72 घंटों के बीच उत्तर प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश के आसार है। उत्तराखंड के कई जिलों में 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बिहार के पांच जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में उमस करेगी परेशान, बुधवार को हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को भी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है । अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मानसून की अक्षीय रेखा के दिल्ली से होकर गुजरने की संभावना बन रही है। बुधवार को अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। तापमान में भी गिरावट आएगी।

उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिन तक गरज चमक के साथ तेज बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। अनुमान के मुताबिक प्रदेश मे 19-22 जुलाई के बीच गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर डार्क यलो अलर्ट जारी किया है। सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि टर्फ लाइन अभी तक मध्य भारत में थी। अब यह ऊपर की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण 19 जुलाई से बारिश की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 20-21 जुलाई को पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा जिससे भारी बारिश के आसार बन रहे है।

बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को उत्तर बिहार के पांच जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया एवं किशनगंज जिले में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। पटना व इसके आसपास आंशिक बादल छाए रहने के साथ छिटपुट वर्षा के आसार हैं। मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में 24-48 घंटों के दौरान सक्रिय होने के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के आसार है।

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 जुलाई को उत्तराखंड के सात जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 21 और 22 जुलाई के लिए भी पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इसके लिए इन जिलों को आरेंज अलर्ट में रखा गया है। 20 के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, उधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट यथावत रखा गया है। शेष जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है।

पंजाब में अगले तीन तीन तक भारी बारिश की चेतावनी

मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के चलते मंगलवार से पंजाब में तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलावार को पंजाब के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद बुधवार को पूरे पंजाब और गुरुवार को कई जिलों में वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *