Mon. Dec 23rd, 2024

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन… जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। संयुक्त नागरिक संगठन के आव्हान पर कई संस्थाओं प्रतिनिधियों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क स्थित कारगिल युद्ध स्मारक में एकत्र होकर देश के जांबाज शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित किये। अपनी पुष्पांजली अर्पित करते हुए इनकी याद मे दीप जलाये। इनमे तिब्बती महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था।

शहीदों के प्रति देशप्रेम की भावना से प्रेरित होकर राजकीय आवासीय विद्यालय राजपुर रोड़ के प्रधानाचार्य हुक्म सिंह उनियाल के नेतृत्व में छात्र छात्राओं, तिब्बती संगठन की महिलाओ व सभी गणमान्य नागरिको ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी’ का सामूहिक गान किया।

कवि वीरेंद्र डंगवाल “पार्थ” ने भारतभूमि और शहीदों को नमन करते हुए धनाक्षरी छंद में देशभक्ति पूर्ण रचना पढ़ी। उन्होंने पढ़ा कि ‘धड़के है दिल मात भारती के नाम से ही, देश भावना का यश गान लिख दीजिए, कश्मीर से कन्या कुमारी तक है राष्ट्र एक, सब के दिलों पे हिंदुस्तान लिख दीजिए’। वहीं, कवि जसवीर सिंह हलधर ने कारगिल युद्ध पर रचना सुनाई। उन्होंने पढ़ा कि ‘करगिल के रण में क्या भीषण युद्ध नजारा था, दुश्मन जिंदा ना बच पाये बस ये अभियान हमारा था’।

इस अवसर पर कारगिल युद्ध मे शहीद हुए प्रेम बहादुर थापा के भाई सुनील थापा को पुष्पगुच्छ व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दून फूड रिलीफ फडं के जितेन्द्र डण्डोना ने भी देशप्रेम से सम्बंधित कविता का पाठ किया। वकताओ ने अपने सम्बोधन मे युवा पीढी को देश के लिए जान देने वाले शहीदो के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में  सुशील त्यागी, कर्नल बीएम थापा, जीएस जस्सल, डाक्टर मुकुल शर्मा, प्रदीप कुकरेती, मुकेश नारायण शर्मा, दिनेश भण्डारी, जितेन्द्र डण्डोना, आरिफ खान, मोहन खत्री, एसएस खेरा, क्लेमनटाऊन तिब्बती महिला संगठन से डी चेन, पासंग, डोलमा तेनजिग, पाल्कीन, कर्नल एसएस थापा, वीरेन्द्र डंगवाल “पार्थ”, जसबीर सिंह हलधर, उमा सिसोदिया, डा बीसी कण्डवाल, नवाग शेनबम, कर्नल डीएस बर्त्वाल, व सोमो महिला संस्था नाला पानी, महेन्द्र सिंह रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *