Mon. Dec 23rd, 2024

बाल भवन परिसर में किया गया पौधरोपण, 150 पौधे रोपे

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून के बाल भवन में आज फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। बाल भवन परिसर व बल भवन आने वाली सड़क के दोनों ओर 150 पौधे रोपे गए।

उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव पुष्पा मानस ने बताया कि 100 पौधे मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से परिषद को निशुल्क दिए गए थे। इनमें आम, बोटलब्रश, मोरपंखी, अलस्तोनिया, नीम, कलैन्दर, गुलमौहर, पापाड़ी, जामुन, अशोका आदि शामिल हैं। वहीं, भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति देहरादून की ओर से 50 औषधीय पौधे (नीम,गिलोय आदि) परिषद को निःशुल्क मिले। इन 150 पौंधों का परिषद सदस्यों व भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति देहरादून के सदस्यों ने आज रोपण किया। 100 पौधों पर ट्री गार्डस भी लगाये।हैं।


मानस ने उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति के सदस्यों व परिषद के मंजीत सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।

पौधरोपण में पुष्पा मानस, महासचिव, बाल कृष्ण डोभाल, पूर्व महासचिव, कुसुमलता कुठारी, परिषद् कार्यकारणी सदस्य, आनन्द सिंह रावत, देहरादून जनपद प्रतिनिधि एवं पंतजली योग समिति देहरादून के जनपद प्रतिनिधि, मोहन सिंह खत्री, परिषद् आजीवन सदस्य, डा0 अरूण कुमार, परिषद् आजीवन सदस्य, डा0 अनूप कौल, परिषद् आजीवन सदस्य, जितेन्द्र सिंह मियां, पतंजली योग समिति अध्यक्ष, कविता डोबरियाल, पतंजली योग समिति सदस्य, गीता बागड़ी, पतंजली योग समिति सदस्य, पंकज शर्मा, पतंजली योग समिति सदस्य, बलवीर सिंह चैहान, पतंजली योग समिति सदस्य, स्वाति बंगारी, पतंजली योग समिति सदस्य, मुस्कान, पतंजली योग समिति सदस्य, चित्रा, पतंजली योग समिति सदस्य, गणेश अधिकारी, परिषद् कार्यालय सहायक व परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *