Wed. Dec 25th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी जयंती के मौके पर मसूरी के क्यारकुली गांव की महिलाओं के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे

मसूरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधी जयंती के मौके पर जलजीवन मिशन के तहत मसूरी के क्यारकुली-भट्टा ग्राम पंचायत की प्रधान कौशल्या रावत व गांव की महिलाओं के साथ वर्चुअल बातचीत करेंगे। इसको लेकर महिलाएं खासी उत्साहित हैं। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से भी सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को क्यारकुली पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

क्यारकुली गांव में इस बातचीत को लेकर जलजीवन मिशन से जुड़े विभाग व प्रशासनिक अधिकारी बीते दो दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के साथ ट्रायल भी किया गया। क्यारकुली गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के पांच राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम से जोड़े गये हैं, जिसमें उत्तराखंड से देहरादून जिले की ग्राम पंचायत क्यारकुली-भट्टा को चयनित किया गया है। कहा कि ग्राम पंचायत में भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध है, जिसको सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों व कम्युनिटी सेंटरों में उपलब्ध करवाया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि संवाद में कोई बाधा न आए इसके लिए बीएसएनएल की फाइबर लाइन बिछाई गई है। इस मौके पर मौजूद अपर सचिव व निदेशक जलजीवन मिशन नितिन भदौरिया ने कहा कि क्यारकुली भट्टा ग्राम पंचायत में जलजीवन मिशन योजना को शुरू किया गया है व वहां की महिलाओं को पानी की शुद्धता की जांच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हमारी ग्राम पंचायत के लिए यह गौरव की बात

वहीं, ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी ग्राम पंचायत के लिए यह गौरव की बात है कि हमें देश के प्रधानमंत्री से बातचीत करने का अवसर मिल रहा है। पूरी ग्राम पंचायत के लोग इस बातचीत को लेकर बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने बताया कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत गांव के 101 परिवारों को पानी के कनेक्शन दिये गए हैं। गांव का पानी सात स्रोतों से लिया जा रहा है।

उधर, गृहसचिव नितिश झा व मुख्य सचिव एसएस संधु ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम की की तैयारियों की जानकारी ली। इस मौके पर संयुक्त सचिव महावीर सिंह चौहान, जलसंस्थान के महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता सहित अधीनस्थ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *