Mon. Dec 23rd, 2024

पुरुष हॉकी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, जीता मेडल

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है, टीम ने कांस्य पदक के मैच में जर्मनी को 5-4 से हरा दिया है. भारत ने 41 साल बाद हॉकी में मेडल जीता है. भारत को हॉकी में आखिरी बार 1980 के ओलंपिक में मेडल मिला था.

जर्मनी टीम ने चौथे क्वार्टर में शानदार शुरुआत की है. 48वें मिनट में उसकी ओर से चौथा गोल दागा गया है. इस गोल के साथ भारत की बढ़त को कम कर दिया है. जर्मनी ने ये गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया. चौथे क्वार्टर के इस खेल में जर्मनी हावी रहा है.

Tokyo Olympics 2021 Live Updates: India win historic men's hockey bronze, first medal since 1980 gold

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *