Thu. Dec 26th, 2024

स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा- अब हर सोमवार को टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा

देहरादून। प्रदेश में दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब सरकार ने हर सोमवार को टीकाकरण महाभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीके की दोनों डोज लगाई जाएंगी।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यालय में राज्य में संचालित टीकाकरण अभियान को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर सोमवार को टीकाकरण महाभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है वहां के प्रधान तथा क्षेत्रीय पटवारी से प्रमाण पत्र हासिल कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय के अधिकारियों व जिला प्रशासन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक कुल एक करोड़ छह लाख 41 हजार व्यक्तियों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 73 लाख 90 हजार को पहली और 32.51 लाख व्यक्तियों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इस प्रकार राज्य में अब तक लगभग 95 प्रतिशत को टीके की पहली और 42 फीसद को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं 18 से 44 आयुवर्ग के 90 प्रतिशत व्यक्तियों को पहली और 30 प्रतिशत को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस महाभियान से शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार कल आएंगे

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार उत्तराखंड के तीन दिनी दौरे पर आएंगे। वह नौ अक्टूबर को सचिवालय में राज्य की विकास गतिविधियों, केंद्रपोषित योजनाओं की प्रगति और अगले वर्ष के बजट की तैयारी के संबंध में बैठक लेंगे। वह 10 अक्टूबर को केदारनाथ भी जा सकते हैं। नीति आयोग उपाध्यक्ष राजीव कुमार आठ अक्टूबर को देर शाम देहरादून पहुंचेंगे। अगले दिन नौ अक्टूबर को वह सचिवालय में विभिन्न विभागों और शासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कृषि, उद्योग और शिक्षा क्षेत्र में राज्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए वह फील्ड में तैनात अधिकारियों, शिक्षाविदों व उद्यमियों से मुलाकात कर सकते हैं। वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *