Sun. Jan 19th, 2025

वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस के अवसर पर राज्यपालने 12 महिलाओं को पुरस्कार से किया सम्मानित

देहरादून : वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) 12 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया।

35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सम्‍मान

साथ ही इस दौरान सरकार की 105 विभिन्न योजनाओं का जनजन तक पहुंचने में विशेष सहयोग देने वाली 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति को देव ऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त है तभी वह पहाड़ की जीवन रेखा बनी हुई हैं।

उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन से लेकर तीलू रौतेली जैसी वीरांगना का जिक्र करते हुए महिलाओं की कार्य क्षमता की जमकर प्रशंसा की। राज्यपाल ने कहा उत्तराखंड की प्रत्येक महिला में तीलू रौतेली बनने की क्षमता है। आपको केवल सूचना तकनीकी से लैस होना होगा।

उत्तराखंड की जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं उन्हें आधुनिक विज्ञान व तकनीकी से जोड़ा जाता है तो उनकी प्रतिमाह की 30 हजार तक कि इनकम एक से डेढ़ लाख तक पहुंच सकती है।

इस मौके पर बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Minister Rekha Arya) व विधायक खजान दास (MLA Khajan Das) मौजूद रहे। तीलू रौतेली पुरस्कार (Tilu Rauteli Awards) के लिए विभिन्न जिलों से 120 महिलाओं ने आवेदन किए थे, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार के लिए 62 आवेदन हुए थे।

पुरस्कारों के लिए चयनित महिलाओं की सूची

  • डा. शशि जोशी (अल्मोड़ा)
  • दीपा आर्य (बागेश्वर)
  • मीना तिवाड़ी (चमोली)
  • मंजूबाला (चम्पावत)
  • नलिनी गोसाईं (देहरादून)
  • प्रियंका प्रजापति (हरिद्वार)
  • विद्या महतोलिया (नैनीताल)
  • सावित्री देवी (पौड़ी)
  • दुर्गा खड़ायत (पिथौरागढ़)
  • गीता रावत (रुद्रप्रयाग)
  • लता नौटियाल (उत्तरकाशी)
  • प्रेमा विश्वास (ऊधमसिंह नगर)

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित कार्यकर्त्ता

  • सुनीता कोहली, कुसुम बिष्ट, जानकी व कमला नेगी (अल्मोड़ा)
  • हेमा सती (बागेश्वर)
  • भागा देवी, शोभा व अभिलाषा (चमोली)
  • अनीता रावत (चम्पावत)
  • अर्चना राणा, सरोज सुयाल व किर्तना शर्मा (देहरादून)
  • सीमा रानी, कमलेश धीमान, रचना व उमेश कुमारी (हरिद्वार )
  • ज्योति रावत, अंजू सागर व गीता नयाल (नैनीताल)
  • अनीता देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेमलता बिष्ट व गिन्नी डंगवाल (पौड़ी)
  • दीपा पांडेय व ज्योति टम्टा (पिथौरागढ़)
  • रंजना अवस्थी (रुद्रप्रयाग)
  • मंगला थपलियाल, उमा भट्ट व सविता सेमवाल (टिहरी)
  • स्नेहलता मल्लिक, रचना दानी व मीरा देवी (ऊधमसिंहनगर)
  • सुमित्रा व लक्ष्मी नौटियाल (उत्तरकाशी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *