Tue. Dec 24th, 2024

यूपी में बड़ा सड़क हादसा, आगरा-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर का कहर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

मंगलवार-बुधवार देर रात्रि टूंडला टोल प्लाजा के समीप दर्दनाक हादसा हो गया। जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी को पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया। सभी सड़क किनारे खड़े होकर पंचर लगवा रहे थे। हादसे में दो किसानों समेत पांच की मौत हो गई। गाड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका आगरा में उपचार चल रहा है।

हादसा देर रात्रि करीब ढाई बजे का है। जसराना से एक मैक्स पिकअप आलू लेकर आगरा मंडी जा रही थी। तभी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। चालक ने पंक्चर जुड़वाने के लिए टोल प्लाजा के समीप पंक्चर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी। मैक्स सवार सभी नीचे उतरकर खड़े हो गए थे। तभी पीछे तेज गति से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर मैक्स में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा भिजवा दिया। आगरा में एक और की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर राजेश पांडे ने बताया कि शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में पिकअप में सवार 19 वर्षीय राम बहादुर उर्फ छोटू पुत्र बीरबल सिंह, 17 वर्षीय राहुल पुत्र सत्यराम सिंह निवासीगण गांव नगला कन्हैया थाना जसराना और पंक्चर जोड़ने वाले 18 वर्षीय वली मोहम्मद पुत्र खुदा बख्श निवासी पोखर वाला मोहल्ला सादाबाद जनपद हाथरस की हो गई। इनके अलावा मृतकों में राजेश कुमार लोधी (30) पुत्र कुंवर पाल व दशरथ लोधी (28) पुत्र रनवीर लोधी निवासीगण गांव बझेरा थाना सिरसागंज हैं। वहीं, मैक्स मालिक राजकुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी जसराना गंभीर रूप से घायल है। इनका आगरा में इलाज चल रहा है।

गांव में मचा कोहराम

दो युवकों की सड़क हादसे में मौत की सूचना जैसे ही गांव नगला कन्हैया पहुंची गांव में मातम छा गया। स्वजन घटना स्थल की ओर दौड़ लिए। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *