Tue. Dec 24th, 2024

बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 29,616 नए मामले सामने आए और 290 लोगों की मौत

नई दिल्ली,  देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में भारत में 29,616 नए मामलों के साथ 290 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 28,046 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इन मामलों के बाद रिकवरी दर वर्तमान में 97.78 प्रतिशत है।

जानें-भारत में अबतक कोरोना का आंकडा कहां तक पहुंचा

कोरोना के नए मामलों के आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 3,01,442 पहुंच गई है। देश में इस वक्त कोरोना के कुल आंकड़ा 3,28,76,319 है। वहीं अबतक इस वायरस ने 4,46,658 लोगों की जिंदगी छीन ली है। इसके साथ ही जिस तेजी से नए मामले आ रहे हैं उसी तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अबतक भारत में 3,28,76,319 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में अबतक हुआ 84,89,29,160 लोगों का टीकाकरण

कोरोना से लड़ने के लिए देश में टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 71,04,051 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 84,89,29,160 पहुंच गया है।

बीते दिन भी देश में दर्ज हुए 29,616 कोरोना के नए मामले

बता दें कि भारत पिछले एक हफ्ते से कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन भी देश में 29,616 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए थे। वहीं बीते दिनों कभी 30 हजार से ज्यादा तो कभी 26 हजार तक मामले दर्ज हुए हैं।

केरल से दर्ज हो रहे सबसे ज्यादा मामले

इस वक्त देश में केरल राज्य से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। केरल में शुक्रवार को कोरोना के 17,983 नए मामले दर्ज किए थे, जिसमें 127 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 तक पहुंची गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *