लड़की ने मनचले को धुना लेकिन, कॉल करने पर भी नहीं आई धारा चौकी पुलिस
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। दिन दहाड़े सड़क पर छेड़छाड़ करने वाले मनचले की युवती ने जमकर धुनाई कर दी। लेकिन, धारा चौकी पुलिस की मदहोशी का आलम यह रहा कि कॉल करने के बाद भी चौकी पुलिस ने चंद क़दमों की दूरी के धरनास्थल पर जाने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में लड़की मनचले को ऑटो में लेकर चौकी पहुंची।
घटना घंटाघर के पास दर्शनलाल चौक की है। एक लड़की किसी काम में वहां आई थी। वहां उसने देखा कि एक मनचला किसी लड़की से छेड़छाड़ कर रहा है। उसने लड़की से छेड़छाड़ कर रहे मनचले को विरोध किया, तो मनचला उसी से छेड़खानी करने लगा। मनचले की हरकत देखकर लड़की ने शोर मचा दिया और मनचले युवक की जमकर पिटाई कर दी।
लकड़ी का साहस देखकर आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। उन्होंने मनचले युवक को पकड़कर चौक पर तैनात पुलिसकर्मी के हवाले कर दिया। चौक पर तैनात पुलिसकर्मी ने धारा चौकी पुलिस को कॉल कर घटना कि जानकारी और घटना स्थल पर मनचले के पकड़े होने की जानकारी दी। लेकिन, कॉल करने के आधे घंटे बाद भी धारा चौकी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि, धारा चौकी से दर्शनलाल चौक महज कुछ ही दूरी पर है। धारा चौकी पुलिस के आधे घंटे बाद भी घटनास्थल पर न पहुंचने पर दोनों लड़कियां मनचले को ऑटो में बैठाकर धारा चौकी ले गई।