Mon. Dec 23rd, 2024

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा- अगर सरकार को पोस्टर से दिक्कत है तो उसे गिरफ्तार करे, जिसका पोस्टर में फोटो है

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में आप के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि सरकार पोस्टर लगाने वाले मजदूरों को पकड़ कर जेल में डाल रही है, जबकि वह तो आप के कार्यकर्त्‍ता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को पोस्टर से दिक्कत है तो उसे गिरफ्तार करे, जिसका पोस्टर में फोटो है। सरकार मुझे यानी कर्नल अजय कोठियाल को गिरफ्तार कर जेल भेजे।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के जनहित मुद्दों पर वह एक बार नहीं हजार बार जेल जाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कल विधानसभा में सरकार ने माना 65 हजार उपभोक्ताओं को गलत बिजली के बिल भेजे गए है। कहा कि हमारे कार्यकर्त्‍ता पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं। हर जगह गलत बिल एक बड़ी समस्या है। कहा कि बिना रीडिंग लिए मनमर्जी से बिल भेजा जा रहा है। कहा कि आप की सरकार आते ही सबसे पहले पुराने गलत सभी बिल माफ होंगे। इसके अलावा 24 घंटे बिजली और 300 यूनिट प्रतिमाह हर परिवार को फ्री दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *