Tue. Dec 24th, 2024

आज गोरखपुर को 67.79 करोड़ रुपये लागत की 20 परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम योगी

दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भरोहिया में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर को 67.79 करोड़ रुपये लागत की 20 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 50.48 करोड़ रुपये लागत की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 17.31 करोड़ रुपये लागत की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ब्लाक परिसर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण एवं नवनिर्मित मंच का लोकार्पण भी करेंगे। प्रतिमा एवं मंच के निर्माण पर करीब 36 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

जनता दर्शन में भी लेंगे भाग

मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद कुछ लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। सुबह करीब 9.30 बजे भरोहिया पहुंचेंगे और परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री यहां स्थापित की गई ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा के पास निर्मित मंच का लोकार्पण भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जिला सूचना कार्यालय भवन, कबीरधुनी एवं गोरख तलैया के सुंदरीकरण एवं कई आयुर्वेदिक चिकित्सालय शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। भरोहिया में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट का भी होगा शिलान्यास

मुख्यमंत्री जिन पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट भी शामिल है। इसपर करीब 16.29 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

परियोजना लागत

राप्ती नदी पर चंदा घाट पुल 35.26

जिला सूचना कार्यालय भवन 3.05

कबीर धूनी का सुंदरीकरण 4.10

जिला कारागार में बैरक 1.80

जिला कारागार में महिला बैरक .93

जेल में सीसी रोड .98

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

परियोजना लागत

स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट 16.29

गोरखनाथ मंदिर में मेला स्थल का पर्यटन विकास .64

नोट : लागत करोड़ रुपये में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *