Mon. Dec 23rd, 2024

सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुचे हल्द्वानी, कानून को हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी

हल्द्वानी। बनभूलपुरा कांड की गंभीरता को समझते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले कोतवाली में घायलों का हाल जाना और पुलिस-प्रशासन का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगेगी।

आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश

मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन-पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। वीडियो फुटेज, फोटो देखकर उपद्रवियों को चिह्नित किया जाए और रासुका लगाई जाए।

उन्होंने पुलिस कर्मी, पत्रकारों पर हुए हमले को निंदनीय करार दिया और कहा कि कुछ अराजकतत्वों ने देवभूमि का वातावरण खराब करने का प्रयास किया है। इस तरह की अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने दूरभाष पर घायल मीडियाकर्मी व कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली से भी बात की।

उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों और हिंसा फैलाने को लेकर जांच समिति बनाकर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, मंडी परिषद अध्यक्ष डा. अनिल कपूर डब्बू, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, डीआइजी योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *