Tue. Dec 24th, 2024

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ट्वीट कर कहा- ’09/11 आतंकी हमला मानव सभ्यता के इतिहास का काला अध्याय

लखनऊ, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 11 सितंबर 2001 को न्यूयार्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के रविवार को 21 साल पूरे होने पर इस हमले को इतिहास का काला अध्याय बताया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मरने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को संवेदनाएं दीं।

मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ट्वीट कर कहा क‍ि, ’09/11 आतंकी हमला मानव सभ्यता के इतिहास का काला अध्याय है। अमेरिका में आज के दिन हुए इस बर्बर व कायरतापूर्ण हमले में काल-कवलित हुए निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि! उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आइए, आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संकल्प लें।’

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की 21वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी। केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा क‍ि, अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 9/11 को हुए आतंकी हमले की वर्षगांठ पर काल के ग्रास में गए हजारों निर्दोषों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। आज के दिन हुए इस घटना ने पूरे विश्व को यह अहसास दिलाया कि आतंकवाद किसी देश की समस्या नहीं है बल्कि पूरी मानव जाति के लिए एक अभिशाप है।’

बता दें क‍ि अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी हमले का आज 21 साल पूरा हो गया। अलकायदा के 19 आतंकियों ने चार पैसेंजर फ्लाइट को हाईजैक कर लिया था। इनमें से दो की टक्कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स से करा दी। टक्कर होते ही इमारत भरभराकर गिर पड़े थे। इसके बाद न तो विमान में सवार कोई बचा था और न ही इन इमारतों में मौजूद विभिन्न देशों के लोगों का नामों निशां रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *