Wed. Dec 25th, 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पतंजलि योगपीठ स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी से शिष्टाचार भेंट की

इस अवसर पर पतंजलि अनुसंधान संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पतंजलि ने प्राचीन भारतीय विधाओं को अनुसंधान के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और स्वामी रामदेव जी का योग को पूरी दुनिया में पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है। आज योग विश्वभर में फैला है तथा बच्चा-बच्चा आज योग को जानता है।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड राज्य को देश का आदर्श राज्य बनाना है। जो कोई भी उत्तराखंड के हित में अच्छा कार्य करेगा, वह हमारे सबसे नजदीक होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अनेक संभावनाओं से भरा प्रदेश है। सड़क, परिवहन, सुरक्षा, उद्यान, आदि प्रत्येक क्षेत्र की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का आदर्श राज्य बने, इसके लिए सरकार 10 वर्षीय कार्य योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सेवक के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है, अपनी पूरी क्षमता से, दी गयी जिम्मेदारी के लिए एक-एक क्षण का उपयोग करूंगा।

     इस अवसर पर योगगुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि श्री पुष्कर सिंह धामी के रूप में उत्तराखण्ड राज्य को उत्साह एवं ऊर्जा से भरे हुए मुख्यमंत्री मिले हैं। उन्होंने कहा कि श्री पुष्कर सिंह धामी के आने के बाद चारों तरफ नया उत्साह है। पतंजलि योगपीठ का जिक्र करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि कर्म और पुरुषार्थ का फल ही पतंजलि है।

    मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, श्री यतीश्वरानन्द, सांसद राज्यसभा श्री नरेश बंसल आदि का पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुंचने पर मत्रोच्चारण एवं शंख ध्वनि के बीच पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र  भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण ने भव्य स्वागत किया।

      मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर पतंजलि अनुसंधान संस्थान स्थित पतंजलि औषधीय उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, श्री यतीश्वरानंद, सांसद राज्यसभा श्री नरेश बंसल, विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा, पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत,  सहित जनप्रतिनिधिगण और विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *