Mon. Dec 23rd, 2024

आयुष्मान कार्ड बनाने व उपयोग की प्रक्रिया होगी सरल: धन सिंह

-चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने व उसके उपयोग की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से दो महीने में 30 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। 104 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कई स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक बनाने के लिए 3232 हेल्थ कर्मियों को टैबलेट भी दिए जा रहे हैं ताकि जनता को लाभ मिल सके।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। आयुष्मान कार्ड बनाने व उसके उपयोग की प्रक्रिया सरल बनाने के निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए है। दो महीने के अंदर राज्य के 70 लाख लोगों को यह सुविधा दे दी जायेगी। 104 हेल्पलाइन नम्बर का विस्तार कर वरिष्ठ नागरिकों सहित आम जरूरतमंद को सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक बनाने के लिए राज्यभर के 3232 एएनएम व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को एनएचएम के तहत टैबलेट दिए जाएंगे ताकि काम ने आसानी हो और जनता को लाभ मिल सके।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कल विधानसभा स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य के लोगों को आयुष्मान कार्ड का अधिक से अधिक लाभ देने के उद्देश्य से कार्ड के बनाने की प्रक्रिया व उपयोग के नियमों को सरल किया जायेगा। अभी राज्यभर के 40 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जबकि, आगामी दो महीनों में 30 लाख और लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर शिविर गाकाए जाएंगे, उसके निर्देश दे दिये गये हैं। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 104 के माध्यम से विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जनपदों में तैनात एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) व मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर्स (एमएनएचपी) को एनएचएम के तहत विशेष टैबलेट दिए जायेंगे। अभी तक विभाग 2137 सीएचओ व एएनएम को टैबलेट दे चुका है। जबकि, शेष 1095 को जल्द टैबलेट दिए जायेंगे। ताकि, जनपदों में तैनात एएनएम व सीएचओ सीधे एनएचएम के पोर्टल से जुडकर आवश्यक डाटा व सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकें। इसी तरह विभाग ने आशा कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये हैं।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, अपर सचिव व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा सी. रविशंकर, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, अपर सचिव स्वास्थ्य अरूणेन्द्र सिंह चौहान, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा, अपर सचिव गरिमा रौंकली, अपर मिशन निदेशक एनएचएम अभिषेक त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *