Thu. Jan 9th, 2025

यूपी एमएलसी चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली, अम‍ित शाह और पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और उत्‍तरााखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बधाई दी। जान‍िए जवाब में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने क्‍या कहा…?

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दी थी बधाई : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि, ‘आज विधान परिषद चुनावों के परिणाम ने फिर से बताया है कि यूपी की जनता पूरे दिल से भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा पूरी निष्ठा से जनता की सेवा कर रही है। इस जीत पर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ और प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव स‍िंंह को और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।’

अमित शाह के बधाई ट्वीट का जवाब देते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि, ‘आपकी अमूल्य शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह। यह अभूतपूर्व विजय आदरणीय प्रधानमंत्री एवं आपके कुशल मार्गदर्शन और भाजपा सरकार के सुशासन का प्रतिफल है।’

उत्‍तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दी थी शुभकामनाएं : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में व मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के अथक प्रयासों से उ.प्र. विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इसके जवाब में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा क‍ि, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदयतल से आभार एवं धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। यह शानदार विजय प्रदेश में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के लोक-कल्याणकारी नेतृत्व की प्रचंड स्वीकार्यता व उत्‍तर प्रदेश भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की जन सेवा को समर्पित है।’

भाजपा ने यूपी एमएलसी चुनाव में भी लहराया परचम : उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन द‍िनों भारतीय जनता पार्टी की आंधी है। विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा ने विधान परिषद के चुनाव में भी परचम लहराया है। भाजपा ने 36 में से 33 सीट पर कब्जा जमाते हुए इत‍िहास रच द‍िया है। प‍िछले कई वर्षों में क‍िसी दल के पास उच्‍च सदन में इतनी सदस्‍यों की संख्‍या कभी नहीं रही ज‍ितनी इस समय भाजपा की है। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का तो सफाया कर द‍िया है। भाजपा के अलावा दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं जबकि एक सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को जीत मिली है।

उच्च सदन में भाजपा के सदस्‍यों की संख्‍या बढ़ने से होगा फायदा : 100 सीटों वाले उच्च सदन में भाजपा पांच साल बाद बहुमत हासिल करने में सफल हो गई है। अब तक यहां सपा का वर्चस्व था। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 36 में से 33 सीटों में मिली सफलता के बाद भाजपा के अब विधान परिषद में 66 सदस्य हो गए हैं। सपा के पास सिर्फ 17 एमएलसी बचे हैं। इससे उच्च सदन में भी बिल पास कराने में अब भाजपा की राह आसान हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *