बीती रात घनसाली के पास घेराबेंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो की मौत; एक घायल
देहरादून। बीती रात घनसाली के टिहरी-टिपरी रोड पर मेहराब गांव के पास घेराबेंड के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बीती रात जाखणीधार में शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीणों की कार (यूके 09 ए 9329) अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी हैं। जिसमें दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र किशोरी लाल ग्राम उठड और नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह राणा ग्राम फलेण्डा घनसाली टिहरी के रूप में हुई। वहीं, घायल की पहचान घायल दीपक पुत्र किशोरी लाल बौराड़ी नई टिहरी के रूप में हुई।