Wed. Feb 26th, 2025

उत्तराखंड के पौड़ी में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुचें सीएम योगी आदित्य नाथ,  इस खास कारण से तीन दिन यहि करेंगे निवास

News by – ध्यानी टाइम्स

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे हैं। यहां उन्‍होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

इस दौरान उन्‍होंने कहा उत्तराखंड में पलायन पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मुद्दा है। लोग अपने बंजर खेतों को आबाद कर रोजगार के साधन अपना सकते हैं। उन्होंने आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। महागुरु योगी गोरखनाथ महाविद्यालय में किसान मेले में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

पहले सीएम योगी को बुधवार शाम को पहुंचना था। अब उनका तीन दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ है।वह पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आठ फरवरी को वह वापस लौटेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड आगमन पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।

यहां से योगी आदित्यनाथ तल्ला बनास पहुंचे। जहां मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद वह महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय पहुंचे। यहां किसान मेले में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में तिरंगा पार्क का उद्घाटन भी किया।

डीएम ने लिया सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा

जिलाधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने मंगलवार देर शाम कांडी और यमकेश्वर के हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल बिथ्याणी में आवश्यक तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

गुरुवार को लखनऊ से उनका विमान जौलीग्रांट उतरा। यहां से वह हेलीकाप्टर से कांडी या यमकेश्वर के हेलीपैड पर उतरे। वह छह और सात फरवरी को पंचूर में अपने परिवार के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आठ फरवरी को वह यूपी के लिए रवाना होंगे। गुरुवार को सीएम योगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया। बिथ्याणी में आयोजित किसान मेला व विकास प्रदर्शनी में प्रतिभाग भी किया।

वीवीआइपी दौरे को लेकर मंगलवार देर शाम डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने तैयारियां को लेकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को हेलीपैड के आसपास पेड़ों की लापिंग करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

वीवीआइपी ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस बल

अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर थाना यमकेश्वर में सुरक्षा में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया। योगी के भ्रमण एवं रात्रि विश्राम कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को मुस्तैद रहने को कहा।

निर्धारित समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आसपास के स्थानों को पूरी तरह देखने और कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को देने को कहा। वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान बाहर सड़क पर अनाधिकृत वाहन खड़ा न करने, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *