Wed. Feb 26th, 2025

दून नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने आज दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की

News by – ध्यानी टाइम्स

दून नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने सोमवार को दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट की। निशंक ने सौरभ को ऐतिहासक जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

निशंक ने इस दौरान कहा कि दून की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और सौरभ थपलियाल पर जो विश्वास जताया है, वह न केवल पार्टी की जनसेवा की प्रतिबद्धता, बल्कि उनकी मेहनत और ईमानदारी का भी प्रमाण है। यह जनादेश देहरादून के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने कुशल नेतृत्व और भाजपा की विकासवादी नीति के माध्यम से नगर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *