Wed. Jan 22nd, 2025

बंद हुआ भोंपू का शोर अब प्रत्याशी डोर टू डोर ,नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे थम गया

News by – ध्यानी टाइम्स

त्तराखंड में 100 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया। अब चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं को साधने में जुटेंगे। इस बीच मंगलवार को प्रदेशभर में विभिन्न दलों ने अपने प्रत्याशियों के हक में कई छोटी-बड़ी जन सभाएं कीं।

बाइक रैली के साथ नुक्कड़ सभाएं भी कीं। कुछ स्थानों में स्थानीय कलाकारों को मंच पर बुलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर लगाया गया। इस संबंध में सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल की ओर से मतदान के लिए निर्धारित अंतिम समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार एवं सार्वजनिक सभाओं के आयोजन को प्रतिबंधित करने के निर्देश सभी जिलों को दिए थे। अब 23 जनवरी को 11 नगर निगमों में मेयर के 72 प्रत्याशी, नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रदेशभर में 30 लाख 29 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव के लिए कार्मिकों का मंगलवार को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण भी पूरा हो गया।

——–

इनके कंधों पर रहे चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए 16,284 कार्मिक और 25,800 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी। चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *