उत्तराखंड में निकाय चुनाव वाले दिन होगी बर्फबारी, झमाझम बारिश के भी आसार मौसम विभाग (lMD) का अलर्ट जारी
News by – ध्यानी टाइम्स
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर से बदला गया है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच केदारनाथ समेत आसपास की चोटियों पर फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।
इसके साथ ही देहरादून समेत तमाम मैदानी क्षेत्रों में भी ठिठुरन बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव वाले दिन झमाझम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्के हिमपात के आसार हैं और निचले इलाकों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। निकाय चुनाव के मतदान के दिन आगामी 23 जनवरी को प्रदेशभर में भारी वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं।
पारे में दर्ज की गई गिरावट
शुक्रवार को दिनभर चटख धूप खिलने के बाद शनिवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली। शनिवार को सुबह से ही दून समेत समूचे प्रदेश में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल मंडराते रहे। जिससे ठिठुरन फिर बढ़ गई और पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, सर्द हवाओं ने भी दुश्वारियां बढ़ा दी हैं।
केदारनाथ समेत आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी
शाम को केदारनाथ समेत आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। जबकि, अन्य धाम में देर रात तक बर्फबारी नहीं हुई थी। आसपास के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना है। पहाड़ से मैदान तक ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है।
इन जगहों पर बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज भी प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं। उत्तर काशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चाेटियों पर हिमपात व निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम का मिजाज अगले कुछ दिन तक इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है। साथ ही आगामी 22 व 23 जनवरी को प्रदेशभर में मध्यम से भारी वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
शहर, अधिकतम और न्यूनतम तापमान
- देहरादून, 20.6, 9.2
- ऊधमसिंह नगर, 18.2, 7.8
- मुक्तेश्वर, 17.0, 3.5
- नई टिहरी, 14.1, 6.1