Sat. Jan 18th, 2025

देर रात ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सोये पति पत्नी की दम घुटने से मौत

News by – ध्यानी टाइम्स

घर के अंदर अलाव जलाकर सोते समय धुएं से दम घुटने से एक दंपति की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात को टिहरी के भिलांगना के द्वारी-तपला नामक स्थान पर हुई। शादी समारोह में शामिल होने आए दंपति की मौत हो गई।

पुलिस ने पुष्टि की है कि दंपति की मौत दम घुटने से हुई है।

द्वारी-तपला के ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आए थे। समारोह में शामिल होने के बाद, रात करीब 11 बजे उन्होंने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया और कमरे में सोने चले गए। दंपति का बेटा बगल वाले कमरे में सो रहा था। अगली सुबह बेटा उन्हें जगाने के लिए कई बार कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दंपति को बिस्तर पर मृत पाया। पुलिस ने कहा कि दंपति की मौत अलाव से निकले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *