पहाड़ों में नहीं थम रहे हादसे, पौड़ी जिले के नैनीडांडा अंतर्गत खलियोंडंडा मोटरमार्ग में कार खाई में गिरने से 02 की मौत
News by – ध्यानी टाइम्स
पौड़ी: पौड़ी जिले में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। तीन दिन पहले बस हादसे में 06 लोगो की जान चली गई थी अब नैनीडांडा विकासखंड के अंतर्गत खलियोंडंडा मोटरमार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमे 02 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है दिल्ली से एक परिवार कार बुक करवाकर खलियोंडंडा आया था। बुधवार को कार चालक किशोर कुमार निवासी बुराड़ी दिल्ली वापस लौट रहा था। रास्ते में ग्राम मैरा निवासी रमेशलाल व प्रदीप निवासी ग्राम सिमतन्डा भी बैठ गए। कुछ ही दूरी में कार तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसके कारण चालक घायल हो गया जबकि कार सवार ग्रामीणों की मौत हो गई।