चकराता में सेना के जवानों और ग्रामीणों के बीच मारपीट जमकर चले लात- घुसे कई ,घायल
News by – ध्यानी टाइम्स
टाइगर फॉल घूमने आए सेना के कुछ जवानों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के आठ से दस लोग घायल हुए हैं। देर रात तक दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए आपसी वार्ता चलती रही
इसके बाद बिना किसी कार्रवाई के दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए देहरादून भेजना पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर सेना के कुछ जवान टाइगर फॉल घूमने आये।
इसी दौरान वाहन को पार्किंग में खड़ा करने को लेकर सेना के जवानों और पार्किंग स्वामी के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसमें स्थानीय ग्रामीणों और सेना के जवानों को चोटें आई हैं।
मारपीट होती देख मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया।मारपीट में छह से सात ग्रामीण और तीन से चार सेना के जवानों को चोट आई हैं। गंभीर चोटें आने के कारण दो ग्रामीणों को इलाज के लिए देहरादून भेजा गया है।
झगड़े की सूचना पर चकराता पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक विवाद शांत हो गया था। थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति के आधार पर समझौता हो गया है। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। यदि कोई तहरीर मिलती हैं तो कार्रवाई की जाएगी।