Mon. Dec 23rd, 2024

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अघिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (से नि) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट बोले सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं आश्रितों (केवल जे.सी.ओं. रैंक व समकक्ष) को उत्तराखण्ड द्वारा आन लाईन छात्रवृत्ति योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की धनराशि में वृद्धि की गयी

News by- ध्यानी टाइम्स

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (से नि) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने अवगत कराया है कि सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवाओं एवं आश्रितों (केवल जे.सी.ओं. रैंक व समकक्ष) को सैनिक पुनर्वास संस्था, उत्तराखण्ड द्वारा देय आन लाईन छात्रवृत्ति योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की धनराशि में वृद्धि की गयी है। लेकिन बहुत कम संख्या में पात्रों द्वारा आवेदन किया गया है। कई पात्रों द्वारा आन लाईन आवेदन करने के उपरान्त कार्यालय से अपने मूल दस्तावेजो का सत्यापन नही करवाया गया है, ऐसे आनलाईन आवेदन पत्रों पर अग्रिम कार्यवाही सम्भव नही है। अतः सम्बन्धित सभी पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं और आश्रितों को अवगत किया जाता है अधिक से अधिक संख्या में योजनाओ का लाभ उठायें और आनलाईन आवेदन पत्रों का मूल दस्तावेजो के साथ सत्यापन करवायें। आनलाईन छात्रवृत्ति तथा मूल दस्तावेज के सत्यापन की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *