Mon. Dec 23rd, 2024

पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत, सात घायल

ओखलकांडा के थाना खनस्यूं क्षेत्र में बुधवार शाम विद्युत पोल लेकर जा रहा पिकअप वाहन खाई में गिर गया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंचे धारी एसडीएम केएन गोस्वामी और खनस्यूं थाना पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से एसटीच हल्द्वानी भेजवाया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम भीमताल से ऊर्जा निगम के ठेकेदार का एक पिकअप वाहन विद्युत पोल लेकर ओखलकांडा की ओर जा रहा था। पटरानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पटरानी निवासी नीमा परगांई (20) पुत्री दुर्गादत्त निवासी की मौत हो गई। साथ ही चालक अरुण, मनोज भट्ट, प्रेमा परगाई, चनी परगाई, निखिल राणा, देवेंद्र सिंह और भोला घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है।

हल्‍द्वानी एमबीपीजी की छात्रा थी नीमा

लोगों के अनुसार, नीमा, प्रेमा और चनी शाम को लूगड़ स्थित पनचक्की से आटा लेकर घर को जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में वाहन से लिफ्ट मांगी थी। नीमा हल्द्वानी एमबीपीजी की छात्रा थी। वहीं, अधिकारियों को भी क्षेत्र में नेटवर्क की दिक्कत के चलते हादसे की जानकारी समय से नहीं मिल पाई। वहीं, रात को स्थानीय छात्र नेता दीपक मेवाड़ी समेत अन्य लोग भी मदद को अस्पताल पहुंच गए।  उन्होंने में मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, बेटी की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है।  वाहन चेंकिंग नहीं आई काम, लोडेड वाहन ढो रहे सवारी विद्युत पोलों से लोडेड वाहन सवारी ढो रहा था। जिसका खुलासा हादसा होने के बाद हुआ, ऊर्जा निगम के ठेकेदार का पिकअप वाहन विद्युत पोल से लोड होकर जा रहा था। इसके अलावा उसने वाहन में सवारियां भर रखी थी। इसी लापरवाही के चलते एक छात्रा की जान चली गई और सात घायल हो गए।

एसडीएम धारी केएन गोस्‍वामी ने कहा क‍ि  हादसे में एक युवती की मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक को आपदा के तहत उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *