Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर: सरकार ने शुरू की समूह ग पदों की भर्ती प्रक्रिया

देहरादून। राज्य के बेरोजगारों के लिए यह खुशखबरी है। राज्य सरकार ने एक साथ कई विभागों में रिक्त समूह ग के पदों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी है। पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एक फरवरी 2025 से होगी शुरू होगी और इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जून 2025 में लिखित परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेंगे।

4874 रिक्त पद भरे जाएंगे

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बुधवार बयान जारी किया बताया कि 17 विभिन्न विभागों की जो लिखित परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि घोषित की है उसमें 4874 रिक्त पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से उपरोक्त परीक्षाओं की अभी प्रस्तावित तिथि जारी की है। उक्त तिथियों में आगे परिवर्तन भी किया जा सकता है।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि होमगार्ड विभाग में हलवदार प्रशिक्षक के 24 पदों के लिए आवेदन प्राप्त हो गए हैं। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा वैयक्तिक सहायक के रिक्त 275 पदों के लिए 24 सितंबर से आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। इसके अलावा अन्य विभागों में आवेदन प्रक्रिया समय-समय पर जारी की जाएगी।

यह हैं रिक्त पद और परीक्षा की तिथि

  • विभाग : होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा
  • पदनाम : हवादार प्रशिक्षक
  • रिक्त पद : 24
  • परीक्षा : शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी
  1. विभाग : तकनीकी शिक्षा आइटीआइ
  2. पदनाम : कार्यशाला अनुदेशक
  3. रिक्त पद : 370
  4. परीक्षा : 25 दिसंबर 2024

विभाग : विभिन्न विभाग

  1. पदनाम : वैयक्तिक सहायक
  2. रिक्त पद : 275
  3. परीक्षा : आठ दिसंबर 2024

विभाग : परिवहन

  1. पदनाम : वाहन चालक
  2. रिक्त पद : 34
  3. परीक्षा : 18 दिसंबर 2024

विभाग : संस्कृति विभाग

पदनाम : संगतकर्ता/ प्रवक्ता

रिक्त पद : 18

परीक्षा : 29 दिसंबर 2024

विभाग :विभिन्न विभाग

पदनाम : कनिष्ठ सहायक,सींचपाल,मेट

रिक्त पद : 1150

परीक्षा : 19 जनवरी 2025

विभाग पुलिस विभाग

पदनाम : पुलिस आरक्षी

रिक्त पद : 2000

परीक्षा : 1 फरवरी 2025 से शारीरिक दक्षता परीक्षा

विभाग : जनजाति कल्याण विभाग

पदनाम : प्राथमिक शिक्षक

रिक्त पद : 21

परीक्षा : 23 जनवरी 2025

विभाग : सहकारिता विभाग

पदनाम : सहायक विकास अधिकारी वर्ग-2

रिक्त पद : 38

परीक्षा : 9 मार्च 2025

विभाग : शिक्षा विभाग

  • पदनाम : लाइब्रेरी सहायक
  • रिक्त पद :06
  • परीक्षा : 23 मार्च 2025
  • विभाग : वन व शिक्षा विभाग
  • पदनाम : वन दारोगा / इंटरमीडियट विज्ञान अर्हता
  • रिक्त पद : 200
  • परीक्षा : 20 अप्रैल 2025

विभाग : विभिन्न विभाग

  • पदनाम : स्नातक आर्हता के पद
  • रिक्त पद : 30
  • परीक्षा : 25 मई 2025

विभाग : राजस्व विभाग

  1. पदनाम : सहायक लेखाकार
  2. रिक्त पद : 26
  3. परीक्षा : 06 जुलाई 2025

विभाग : वन विभाग

पदनाम : वन आरक्षी

रिक्त पद : 600

परीक्षा : 03 अगस्त 2025

विभाग : परिवहन

पदनाम : वाहन चाक

रिक्त पद : 21

परीक्षा : 24 अगस्त, 2025

विभाग : विभिन्न विभाग

पदनाम : विशेष तकनीकी अर्हता

रिक्त पद : 60

परीक्षा : एक से 10 सितंबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *