Mon. Dec 23rd, 2024

देहरादून: शुक्रवार को भारी बारिश के चलते देहरादून सहित हरिद्वार, उत्तरकाशी सहित अन्य जिलों में छुट्टी का एलान किया गया है।

News by – ध्यानी टाइम्स

मौसम विज्ञान विभाग के भारी बारिश के निरंतर जारी अलर्ट को देखते हुए देहरादून में शुक्रवार 13 सितंबर को भी 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिलाधिकारी सविन बंसल ने जारी किया है। आदेश का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को दी गई है। इसके अलावा अभी तक हरिद्वार, उत्तरकाशी में भी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

दरअसल, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट को लेकर राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने संबंधित जिला अधिकारियों को एडवायजरी जारी की थी। जिसके बाद देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया। ऐसा ही आदेश हरिद्वार, उत्तरकाशी, हरिद्वार और अन्य संबंधित जिलों में भी जारी किया गया है।

इससे पहले मानसून सीजन में निरंतर भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिले में जुलाई माह में 05 बार, जबकि अगस्त में 01 बार स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया। जिलाधिकारी ने गुरुवार और शुक्रवार को मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को 24 घंटे चौकस रहने और अपना मोबाइल ऑन रखने को कहा है। ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *