देहरादून विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही ऊर्जा निगम के जेई को 15 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
News by – ध्यानी टाइम्स
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्यवाही जारी।।
बिजली विभाग के जेई और सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाँथो किया अरेस्ट।।
हरबर्टपुर बिजली घर में तैनात है जेई परवेज आलम
शिकायतकर्ता से बिजली मीटर लगाने की एवज में मांगी जा रही थी 15 हजार रिश्वत।।
आदित्य नौटियाल नाम के व्यक्ति के माध्यम से ली गई थी रिश्वत की रकम।।
विजिलेंस टीम ने आरोपी जेई के आवास और अन्य ठिकानों पर भी की छापेमारी।।
जुटाए जा रहे आय से अधिक संपति से जुड़े दस्तावेज।।
सतर्कता निदेशक द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा।।
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की जा रही निष्पक्ष और ताबड़तोड़ ट्रैप से जनता में बढ़ा विश्वास।।
विजिलेंस के द्वारा भी आम जनता से लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने की अपील।।