हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने की लूट, 5 करोड़ के आभूषण लेकर फरार
News by – ध्यानी टाइम्स
हरिद्वार क्षेत्र को बदमाशों ने एक बार फिर से दहलाने की कोशिश की है। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वेलर्स में डकैती डालकर शोरूम में बड़ी मात्रा में आभूषण आदि ले गए। जिसकी कीमत करीब 05 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बदमाश हथियारबंद थे और उन्होंने शोरूम संचालक पर 02 फायर भी झोंके। डकैती की सूचना पर हाईअलर्ट पर आई हरिद्वार पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पदमेंद्र डोबाल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम भी गठित कर दी है।
बताया जा रहा है कि ज्वेलरी शोरूम में 05 से 06 बदमाश 02 दुपहिया (एक बाइक और एक स्कूटी) पर सवार होकर आए थे। किसी ने भी अपना चेहरा नहीं ढका था। शोरूम में घुसते ही उन्होंने ज्वेलरी प्रतिष्ठान के मालिक पर 02 फायर झोंके। इसके बाद वह ज्वेलरी आदि समेटकर फरार हो गए। इस तरह की जानकारी भी सामने आई है कि डकैती को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने मिर्ची पाउडर का भी प्रयोग किया। सभी की उम्र 20-22 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीं, बदमाशों की ओर से झोंके गए फायर में शोरूम संचालक के घायल होने या न होने को लेकर पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं कर पाई है।