Mon. Dec 23rd, 2024

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में हुई गोलीकांड के बाद फरार चल रहे आरोपों को पुलिस ने पकड़ा

News by- ध्यानी टाइम्स

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपी को राजस्थान से धर दबोच लिया गया जिसकी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रायपुर मर्डर केस में मुख्य आरोपी रामवीर जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है

और कई मुकदमे इस पर पहले भी हो चुके हैं को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है,वही एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, यानी अब तक कुल पांच आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है

इसके साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दर्ज एफआईआर के मुताबिक घटना में संलिप्त अन्य दो आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *