मां से मिलने ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ,रुद्रप्रयाग हादसे में हुए घायलों का भी जाना हाल
News by- ध्यानी टाइम्स
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले अपनी मां से मिलकर उनका हाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा.
सीएम योगी आदित्यनाथ के आने का प्रोग्राम काफी गुप्त रखा गया था. अचानक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ऋषिकेश एम्स पहुंचे और यहां उन्होंने अपनी माता के स्वास्थ्य लाभ को लेकर डॉक्टर से भी बात की. बता दें कि 15 मई से योगी आदित्यनाथ की माँ एम्स में भर्ती हैं, उनके साथ उनकी बड़ी बहन भी एम्स में मौजूद हैं. एम्स के डॉक्टर का एक-एक दल लगातार सावित्री देवी के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कल विशेष रूप से एम्स के डॉक्टर से मुलाकात कर सीएम योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य को जानकारी ली थी. वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एम्स पहुंचे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव ऋषिकेश एम्स से 50 किलोमीटर दूर है. योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी का इलाज एम्स में काफी लंबे समय से चल रहा है.
रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत
बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय और राहत आयुक्त कार्यालय को रुद्रप्रयाग प्रशासन से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए थे.