देहरादून -: कार में लगी आग,पुलिस कर्मियों ने तत्परता से गाड़ी सवार 6 व्यक्तियों को सकुशल निकाला बाहर
News by – ध्यानी टाइम्स
देहरादून-:आज मंगलवार को लगभग 11 बजे विधानसभा तिराहे के पास एक कार में अचानक आग लग गयी,जिससे मौके पर भागदौड़ की स्थिति बन गयी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए कार में बैठी सभी 6 सवारियों को गाड़ी से बाहर निकाला व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। जानकारी हुई है कार सवार लोग बिजनौर के निवासी है व बिजनौर से सहस्त्रधारा घूमने आए थे।तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई।
आगजनी में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।