मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास एक वाहन गहरी खाई में गिरा, मौके पर पांच लोगों की मौत ,एक घायल
News by – ध्यानी टाइम्स
मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे।
शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।