देहरादून -:भाजयुमो अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हुआ युवा चौपाल का आयोजन
News by – ध्यानी टाइम्स
देहरादून -: उत्तराखंड प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे युवा चौपाल कार्यक्रम के निमित आज दिनांक 28 फरवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट जी के नेतृत्व में युवा चौपाल का आयोजन किया गया।।
युवा चौपाल में विस्तारक के रूप में प्रदेश आई टी संयोजक श्री सतीश चंद एवं युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री विमल चौधरी उपस्थित रहे।।
युवा चौपाल में वक्ताओं द्वारा युवाओं के बीच में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे चर्चा की गई।।
इस दौरान युवाओं द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए सक्रतामक दृष्टिकोण रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया गया।।
चौपाल में युवाओं से चर्चा करते हुए युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने युवाओं से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने का आग्रह किया और ज्यादा से ज्यादा युवा आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को समर्थन करे और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आवाहन किया।।
इस अवसर पर युवा मोर्चा महानगर महामंत्री तरुण जैन, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप कुकरेती, कार्यकारिणी सदस्य दीपक फर्तियाल,मीडिया प्रभारी शुभम भंडारी, युवा मोर्चा महानगर कार्यालय प्रभारी आदर्श वर्मा,मंडल अध्यक्ष चंद्र सागर उनियाल, सुधांशु तिवारी, वैभव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।