Mon. Dec 23rd, 2024

पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, कुछ ही देर में BJP कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

भोपाल,  मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आ रहे हैं। यहां वे भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी जूंबरी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता महाकुभ में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री की अगवानी की।

प्रधानमंत्री मोदी दो घंटे से ज्यादा समय तक भोपाल में रहेंगे। इसके बाद वे राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे।

गौरतलब है कि दो हफ्ते के भीतर पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले, वे 14 सितंबर को बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल प्लांट के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए एमपी आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *