डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून मे “सम्मान समारोह” का आयोजन
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व वरिष्ठ आंदोलंकारी विवेकानंद खंडूरी एवं आंदोलंकारी व भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान हुये सम्मानित
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
शिक्षकों की आवाज बुलंद करने वाले समाज सेवियों के सम्मान में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के ‘दीनदयाल उपाध्याय सभागार’ में शिक्षक संगठन ‘ग्रुटा’ ने एक “सम्मान समारोह” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देहरादून के राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों ने अपने विचार साॅझा किये।
समाज, शिक्षकों व छात्र हितों के लिए हर पल अपनी सेवाएं प्रदान करने वाली प्रतिभाओं को कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व वरिष्ठ आंदोलंकारी विवेकानंद खंडूरी एवं आंदोलंकारी व वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान को सम्मानित किया गया। श्री खंडूरी ने डीएवी पीजी कॉलेज सहित अन्य अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
श्री खण्डूरी ने कहा डीएवी कॉलेज मेरे दिल और जीवन से हमेशा से जुड़ा रहा है,इसके हित के लिए आवाज़ उठाना मैं अपना धर्म समझता हूँ ।कार्यक्रम मे वक्ताओं ने शिक्षा के प्रति युवाओं को जागरूक करने व शिक्षा से जुड़ी नीतियों से गरीब छात्रों को लाभ पहुँचाने की बात का समर्थन किया।
कार्यक्रम मे ग्रुटा के महासचिव डा.देवेंद्र त्यागी ने मंच के माध्यम से कार्यक्रम में सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्राचार्य केआर जैन, उप प्राचार्य डाॅ.एसपी जोशी, डाॅ. कौशल कुमार डाॅ.गोपाल क्षेत्री, प्रोफेसर डाॅ. पुष्पा खण्डूरी , डाॅ. रश्मि त्यागी डाॅ. राणा डाॅ. रावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।