उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की आशंका, गंगोत्री हाईवे सुनगर में बंद
उत्तराखंड के सभी जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बारिश होने के आसार हैं। उत्तराखंड में चार अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गंगोत्री हाईवे बंद
गंगोत्री हाईवे सुबह धरासू बैंड के पास भूस्खलन और मलबा आने के कारण बंद हो गया था। जिसे करीब आठ बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया। इसके बाद हाईवे पर सुनगर में भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है। वहीं, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर यात्रा सुचारू है।