Thu. Jan 16th, 2025

राकेश गुसाईं ने कोतवाली का चार्ज लेते ही शातिर अपराधियों पर कसी जबरदस्त नकेल शातिर चोर गिरोह के चार सदस्य किए गिरफ्तार

देहरादून I नगर थाना कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाई ने अपराधियों को चेतावनी दी है कि अब उनकी खैर नहीं है I उन्होंने कहा कि किसी भी छोटे व बड़े शातिर अपराधी को अब तत्काल ही जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा I नगर कोतवाली के हाल ही में नियुक्त किए गए प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश गुसाईं ने कोतवाली का चार्ज संभालते ही अपनी मुहिम को अंजाम देना शुरू कर दिया है I उन्होंने थाना कोतवाली प्रभारी की कुर्सी संभालते ही ऐसे चोर गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करके अपने आला पुलिस अफसरों को पूर्ण विश्वास दिलाया है कि वे अपराध पर लगाम कसने तथा अपराधियों के नाक में नकेल डालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे I जिन चार शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को उन्होंने चार्ज संभालते ही जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है उनमें स्थानीय लकड़मंडी लक्खीबाग मस्जिद के पास रहने वाले अरबाज पुत्र सलीम, इंदिरा कॉलोनी के अभिषेक पुत्र राजकुमार तथा इंदिरा कॉलोनी के ही निवासी आकाश उर्फ मुन्ना व विक्रम सिंह शामिल है I आकाश तथा विक्रम दोनों ही सगे भाई बताए जा रहे हैं I नगर थाना कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं को मिली इस पहली बड़ी सफलता पर उनके आका अफसरों ने उनकी पीठ थपथपाई है I
राजधानी के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं का नाम ऐसे पुलिस इंस्पेक्टरों में शुमार बताया जाता है जो कि अपराधों पर लगाम कसते हुए शातिर अपराधियों की नाक में नकेल डालकर अपराधियों में जबरदस्त खौफ उत्पन्न कर देते हैं I ऐसे में अपराधी उनकी आंखों से या तो पूरी तरह से ओझल हो जाते हैं या फिर धर दबोच लिए जाते हैं I पुलिस निरीक्षक राकेश गुसाईं की कार्यशैली जितनी अधिक अपराधियों पर शिकंजा कसकर उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए मजबूत है, तो वही उनके अंदर संभ्रांत नागरिकों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाने की भी एक कला मानो विद्यमान है I कानून के दायरे में रहकर अपने कर्तव्य का पूर्ण अनुपालन करने वाले नगर थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने साफ तौर पर शहर में बसने वाले सभी अपराधियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दे दी है कि अब उनका सफाया शहर के कोने कोने से किया जाएगा और नगर को अपराध मुक्त बनाया जाएगा I नगर थाना कोतवाली का प्रभार संभालने पर राकेश गुसाईं ने अपनी प्राथमिकता न सिर्फ अपराधियों की नाक में नकेल डाल कर उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने की बताई है, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि वे नगर के मुख्य बाजारों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान कराने की दिशा में व्यापारियों के साथ भी आपसी सामंजस्य बेहतर ढंग से कायम करेंगे I यही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों का भी पूरा सम्मान करने को प्राथमिकता उनके द्वारा दी जाएगी I उन्होंने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गिरफ्तारियां करने के लिए भी शीघ्र ही अभियान छेड़ने की बात कही है I कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध भी ठोस कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी I बहरहाल, नगर थाना कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी राकेश गुसाईं ने प्रभार संभालते ही शातिर चोर गिरोह के 4 सदस्यों को धर दबोच कर उनके पास से चोरी किए गए अनेक दुपहिया वाहन के साथ ही अन्य सामान बरामद करके अपने विभागीय पुलिस अधिकारियों की ओर से शाबाशी हासिल कर एक विश्वासपात्र एवं बेहतर छवि वाले थाना प्रभारी इंस्पेक्टर होने का पहला प्रमाण दे दिया है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *