देहरादून-: कल गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के त्योहार ईद-उल-जुला (बकरीद) के मद्देनजर समस्त राजधानी में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था व त्योहार की दृष्टि से शांति व्यवस्था कायम करने को पुलिस कप्तान देहरादून द्वारा कल मंगलवार देर शाम अपने कार्यालय में राजधानी के समस्त अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाना क्षेत्रो में पर्व के दौरान पूर्व में हुए विवादों की जानकारी लेते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित करने को कहा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ईदगाह में नमाज़ अदा करने वाले नमाज़ियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों के संज्ञान में राजधानी के यातायात को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि ईदगाहो के आसपास नमाज के दौरान यातायात इस प्रकार का रखे कि यातायात संचालन भी बाधित न हो और ईदगाह में आने वाले नमाज़ियों को भी जाम का सामना न करना पड़े,इसलिए नमाज के दौरान ईदगाहो के आसपास के क्षेत्र को यातायात के लिए जीरो जोन रखा जाए। साथ ही ईदगाहों व भीड़ भाड़ वाले स्थानो की बम डिस्पोजल टीम के माध्यम से प्रॉपर चैकिंग सुनिश्चित करे।
उन्होंने सभी थाना प्रभारी को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह सभी यह सुनिश्चित करें कि बकरीद के अवसर पर किसी भी संवेदनशील, धार्मिक स्थलों के आपपास कुर्बानी न दी जाए बल्कि एक परम्परागत स्थलो पर ही कुर्बानी दी जाए। उन्होंने इस दौरान कहा कि ईद के मौके पर निकलने वाली शोभायात्राएं पूर्व निर्धारित मार्गो से ही निकाली जाएगी, उनके लिए कोई नया मार्ग अथवा नई प्रथा शुरू करने की अनुमति कदापि नही देंगे।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को ईद के पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से ही सफल करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वह सभी सौहार्द बिगाड़ने वाले आसामाजिक तत्वो पर सर्तक दृष्टि रखें और अराजकता व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो के खिलाफ आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ ईद मनाने की कोतवाली कैंट ने की अपील
कल गुरुवार को होने वाली बकरीद के पर्व पर कोतवाली कैंट की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये जाने को कैंट क्षेत्राधिकारी व कैंट कोतवाली प्रभारी द्वारा कल शाम कोतवाली में क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठक आयोजित कर त्योहार को शांति एंव सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की गई। अधिकारियों द्वारा उपस्थित गणमान्यों से सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से किसी धर्म विशेष के प्रति किसी भी प्रकार की प्रतिकूल टिप्पणी न करने तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम, 2000 का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा संभाल रही पुलिस टीम उन सभी से सहयोग की अपील करती है। साथ ही उन्होंने सभी से सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक, काल्पनिक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से परहेज करने की हिदायत दी। परम्परागत तरीके से ईद मनाते हुए कुर्बानी बन्द स्थान पर करने तथा कुर्बानी के पश्चात अवशेषों को बापर्दा ले जाने एवं निर्धारित स्थान पर नष्ट करने की हिदायत दी गई।