Sat. Dec 28th, 2024

सोनभद्र को सीएम योगी आज देंगे 229 परियोजनाओं का लाभ

सोनभद्र,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद में 70 मिनट तक रहेंगे। वह केंद्र सरकार के नौ साल पूर्ण होने पर उरमौरा स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शुक्रवार सुबह 10.25 पर चुर्क स्थित पुलिस लाइन हैलीपैड पर लैंड करेंगे। वहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। स्वागत व दीप प्रज्जवलन के बाद स्वागत उद्बोधन राज्यमंत्री संजीव गोंड़ करेंगे।

मुख्यमंत्री इसके बाद 229 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ-साथ लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे। 15 मिनट तक मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11.35 पर वह जनपद से निकलेंगे। चार अरब की लागत के परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री 40323.93 लाख रुपये की 229 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

डायट परिसर में वे 29211.60 लाख रुपये की लागत वाली 109 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह 11112.33 लाख रुपये वाली 120 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। घोरावल विधानसभा क्षेत्र में 21, राबर्ट्सगंज 40, दुद्धी 38 और ओबरा विधानसभा क्षेत्र की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण होना है। राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र की 70, घोरावल 30, ओबरा छह और दुद्धी विधानसभा की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

सुरक्षा तगड़े इंतजाम, पुलिस व पीएसी रहेगी तैनात

मुख्यमंत्री के जनपद आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहेंगे। एक हजार से अधिक पुलिस के जवान व अफसर के साथ-साथ तीन कंपनी पीएएसी बल तैनात रहेंगा। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवनदत्त त्रिपाठी ने बताया कि सीएम के सुरक्षा के लिए तीन अपर पुलिस अधीक्षक, दस क्षेत्राधिकारी, 52 निरीक्षक, 120 उप निरीक्षक, 850 सिपाही, तीन कंपनी पीएएसी, 13 थानों के थाना प्रभारी सुरक्षा में मौजूद रहेंगे।

गर्मी को देखते हुए विशेष व्यवस्था मौसम को देखते हुए पूरे पांडाल में पंखे व कूलर लगाए गए हैं। इसके अलावा पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था कराया गया है। जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने बताया कि जनसभा में आने वाली भीड़ को देखते हुए पेयजल के पर्याप्त टैंकर लगाए गए हैं। छाया के लिए भी मुकम्मल इंतजाम है। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से डायट परिसर सटा होने के कारण यातायात नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *