यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की आज केदारनाथ हेलिपैड पर चॉपर के पीछे वाले पंखों की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी
News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
केदारनाथ-: केदारनाथ यात्रा में हेली सेवाओ के निरीक्षण को केदारनाथ गए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण(यूकाडा) के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की आज केदारनाथ हेलिपैड पर चॉपर से उतरने के दौरान चॉपर के पीछे वाले पंखों की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।
25 अप्रैल से शुरू होने जा रही केदारनाथ यात्रा में यूकाडा द्वारा संचालित की जा रही केदारनाथ हेली सेवाओ का जायज़ा लेने आज यूकाडा वित्त नियंत्रक अमित सैनी क्रिस्टल एविएशन के चॉपर से केदारनाथ हेलिपैड पहुचे थे। हेलिपैड पर उतरने के दौरान वह अचानक चॉपर के पीछे वाले पंखों की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा भदाणे द्वारा हादसे की पुष्टि की गई है,उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं