Tue. Dec 24th, 2024

नेहरू कॉलोनी में हुई दिनदहाड़े लूट का पुलिस ने किया खुलासा 5  आरोपी गिरफ्तार

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून-: बीती 11 अप्रैल को नेहरुकोलोनी के फवारा चौकी अंतर्गत क्षेत्र में दिन दहाड़े चाकू व बंदूक की नोक पर एक घर मे डकैती करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने कल गुरुवार को मुजफ्फरनगर और ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है। डकैती के मुख्य आरोपी विपिन द्वारा घर के मालिक संदीप द्वारा शहर का प्रतिष्ठत स्कूल होने व आजकल एडमिशन का समय होने के चलते घर मे 40 से 50 लाख रुपये होंने के चलते डकैती का प्लान बनाया था। अभियुक्त ने घटना से पहले संदीप के स्कूल में काम करने वाले अपने चचेरे भाई से उनके घर की सभी जानकारी हासिल कर ली थी। अभियुक्तों द्वारा घटना से 10 दिन पहले वादी के घर की रेकी भी की थी व दो बार डकैती डालने की कोशिश में वादी के घर के पास भी आये थे।

थाना नेहरुकोलोनी में दिनदहाडे हुई डकैती की इस घटना में डकैतों की गिरफ़्तारी को पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध सर्वेश पंवार व पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल के नेतृत्व में कुल 08 अलग-अलग टीमें गठित की थी। गठित टीमो द्वारा घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी जांचने पर ज्ञात हुआ कि 5 अभियुक्त एक एक्टिवा व एक अपाचे मोटरसाइकिल में घटना को अंजाम देने आये थे। उनके द्वारा वादी के घर से कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी की गई थी, व एक अभियुक्त घर के बाहर से निगरानी कर रहा था। अभियुक्तों द्वारा 10 मिनेट में डकैती कर मोटरसाइकिल व एक्टिवा में फरार हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को ट्रेस करते हुए देहरादून, हरिद्वार तथा मुजफ्फरनगर के लगभग 450 सीसीटीवी कैमरों को जांचते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के फोटोग्राफ प्राप्त किये व उक्त फ़ोटो के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जनपद हरिद्वार, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर ,दिल्ली इत्यादि स्थानों पर अपने गोपनीय सूत्रों से जानकारी की गई,जिसपर पुलिस टीम को उक्त घटना में मुजफ्फरनगर के ग्राम पचेन्डाकला के बदमाशों के शामिल होने के गहन साक्ष्य मिले। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में गोपनीय तरीके से जानकारी एकत्रित करते हुए व मुखबिरी सूचना पर कल गुरुवार शाम 4 अभियुक्तों 1-विपिन, 2-सचिन, 3-विकास व 4-अंकित को ग्रा0 पचेन्डाकला, मुजफ्फरनगर व उनकी निशानदेही पर एक अभियुक्त विकास जयसवाल को आईडीपीएल ऋषिकेश से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूट का समस्त सामान बरामद किया।

पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्त विपिन देहरादून में वादी संदीप अग्रवाल के स्कूल सेंट एनिस में काम करने वाले अपने चचेरे भाई गुड्डू के पास आता रहता था। उसके द्वारा अपने चचेरे भाई से बातों बातों में स्कूल के मालिक के घर के विषय मे काफी जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्त विपिन द्वारा संदीप के घर मे एडमिशन का समय होने के चलते 40 से 50 लाख रुपये होने की उम्मीद के चलते उसके घर में डकैती डालने का प्लान बनाया था ,जिसमे उसने अपने 3 अन्य साथियों को भी शामिल किया। उनके द्वारा करीब 10 दिन पहले आकर घर की रेकी की थी व दो दिन बाद घटना को अंजाम देने की तैयारी थी किन्तु घर के बाहर काम चलने के कारण उन्होंने घटना को अंजाम नही दिया। फिर 10 तारीख को भी वापिस आये और उस दिन भी मौका न मिलने पर ऋषिकेश में होटल संचालक उनके गांव के जानने वाले युवक विकास जयसवाल के पास चले गए,उनके द्वारा उसको भी योजना के बारे में बताया तो वह भी योजना में शामिल हो गए। जिसके बाद उन सबके द्वारा 11 तारीख को वादी के घर मे घटना को अंजाम दिया गया।

खाने पीने में खर्च की नगदी
पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा नेहरुकोलोनी में डकैती के बा अपने कपड़े बदले और सीधे ऋषिकेश चले गए। जहाँ उनके द्वारा विकास को छोड़ा व उसे एक अंगूठी उसे दी थी। और बैराज घूमते हुवे सीधे अपने गावं गए थे। उनके द्वारा लूटे गयी नगदी खाने पीने में खर्च की गई। वह लोग लूट की जेवरात बेचने मुज्जफरनगर गए थे किन्तु बिल न होने की वजह से न बेच सके। इस दौरान वापिस मुजफ्फरनगर आने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *