Tue. Dec 24th, 2024

स्वाधीनता संग्राम सेनानी श्रीराम शर्मा प्रेम स्मृति सम्मान से नवाजे जाएंगे वरिष्ठ आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूरी धरातल संस्था ने की घोषणा

News by- ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी

देहरादून। आज धरातल संस्था की ओर से एक कवि गोष्ठी मे राष्ट्रीय कवि एवं स्वाधीनता संग्राम सेनानी श्रीराम शर्मा प्रेम स्मृति सम्मान वरिष्ठ राज्य आन्दोलन कारी व पूर्व राज्य मंत्री दर्जाधारी विवेकानंद खंडूरी को प्रदान किये जाने की घोषणा की गय।

यह सूचना देते हुए जनकवि डा अतुल शर्मा ने बताया कि यह सम्मान उन्हे एक समारोह मे प्रदान किया जायेगा ।अष तक स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्मृति सम्मान क ई वर्षों से विभिन्न विभूतियों को प्रदान किया जाता रहा है ।

खंडूरी वर्तमान में बीजेपी नेता हैं। डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे वह पूर्व राज्य दर्जाधारी भी रह चुके हैं। वह स्व. हेमवती नंदन बहुगुणाजी के राजनीतिक शिष्य रह चुके हैं। साथ ही राज्य आंदोलनकारी भी हैं।

कवि गोष्ठी कवयित्री रंजना शर्मा ने अपना गीत सुनाया _ रोज़ की जिन्दगी से थका न करे / और पतंगें सृजन की उड़ाया करे । हार जाये कभी जब किसी दौर मे / देनदारी मे बैठक जमाया करें/ ”
इस अवसर पर डी ए वी पीजी कालेज की हिन्दी विभागाध्यक्ष डा पुष्पा खंडूरी बतौर मुख्य अतिथि के मौजूद रही

यहां उन्हे धरातल संस्था की आध्यत्म कहानीकार रेखा शर्मा ने शाल ओढा कर सम्मानित किया । पुष्पा खंडूरी ने अपनी कविता भी प्रस्तुत की ।
गोष्ठी मे क ई युवा कवि भी उपस्थित रहे । गोष्ठी मे जनकवि डा अतुल शर्मा ने जन गीत भी प्रस्तुत किये _” जिस जगह आवाज होती कम, उस जगह साहित्य बोते हम / जगह भी रोशनी हो कम । जगह पर आग बोते हम
कवि गोष्ठी शाम पांच बजे से हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन कारी विवेकानंद खंडूरी ने करते हुए कहा कि धरातल संस्था पिछले चालीस वर्षों से साहित्य के क्षेत्र मे विशिष्ट कार्य कर रही है /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *