उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर, जिला अध्यक्षों की लिस्ट हुई जारी देखिए किन्हे मिली जिम्मेदारी
News by – ध्यानी टाइम्स रवि ध्यानी
उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस संगठन ने जारी की जिला अध्यक्षों की लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे तमाम जिलाध्यक्ष पार्टी की रीती नीति क़ो जन मानस तक पहुंचाने का काम करेंगे देहरादून के पछवा दून से लक्ष्मी अग्रवाल को महानगर से जसविंदर गोगी क़ो और परवा दून से मोहित उनियाल क़ो जिम्मेदारी दी गई है